तेहरान : अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन देशों में ईरान भी शामिल है। अब ईरान ने अमेरिका की इस कार्रवाई के जवाब में अमेरिकी नागरिकों के ईरान में प्रवेश पर बैन लगाने का फैसला किया है। ईरान विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस फैसले की जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के फैसले को ‘अपमानजनक’ बताया।
ईरान के सरकारी न्यूज चैनल पर विदेश मंत्रालय द्वारा जारी इस बयान को प्रसारित किया गया। इस बयान में कहा गया है, ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ने ईरानी नागरिकों के खिलाफ लिए गए अमेरिका के इस अपमानजनक फैसले के जवाब में यह निर्णय लिया है। जबतक ईरान पर लगाया गया यह प्रतिबंध हटाया नहीं जाता, तब तक ईरान भी अमेरिकी नागरिकों को अपनी जमीन में प्रवेश का अधिकार नहीं देगा।’ मालूम हो कि ट्रंप ने शुक्रवार को एक एग्जिक्युटिव ऑर्डर पर दस्तखत कर यह आदेश जारी किया था। उन्होंने कहा कि अमेरिका में शरणार्थियों के प्रवेश को रोकने और ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर कठोर नियंत्रण बनाने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है। इन सातों देशों में मुस्लिम बहुल आबादी है। ट्रंप ने यह भी कहा था कि कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से अमेरिका को बचाने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया।