इराकी बलों को इस्लामिक स्टेट के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी, आईएस की राजधानी मोसुल पर फिर से नियंत्रण

0

 

दिल्ली

संयुक्त हवाई हमले की मदद से इराकी बलों ने आज इस्लामिक स्टेट समूह को कयारा शहर से बाहर धकेल दिया। जिहादियों के अंतिम गढ़ मोसुल पर भविष्य में होने वाले किसी भी अभियान के लिए उत्तरी भाग में स्थित इस शहर को सामरिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  इंडोनेशिया का सबसे खूंखार आतंकवादी मारा गया

इराकी बलों के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल रियाद जलाल तौफिक ने कयारा में बताया, ‘‘हमने शहर के सभी हिस्सों पर नियंत्रण कर लिया है और दाअेश (आईएस) को बहुत कम समय में ,खदेड़ने में सफल रहे।’’ कमांडर ने कहा कि इंजीनियरिंग इकाइयां अब शहर को सुरक्षित करने में लगी है और ऐसे आयुध को हटा रही हैं जिनमें विस्फोट नहीं हुए हैं ।

इसे भी पढ़िए :  ISIS की नई चाल, अच्छे पतियों लालच दे कर लड़कियों को बना रहा है जिहादी

प्रधानमंत्री हैदर अल-आबदी ने प्रशंसा करते हुए एक बयान जारी कर कहा कि यह मोसुल पर फिर से नियंत्रण करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मोसुल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और देश में आईएस की राजधानी के रूप में काम कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  पकड़ा गया भारत आ रहा ISIS आतंकी, अमेरिकन पासपोर्ट पर कर रहा था सफर

आबदी ने कहा, ‘‘हमारे साहसी बलों ने बड़ी जीत हासिल की है, मोसूल को मुक्त कराए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सामरिक रूप से महत्वपूर्ण कयारा शहर और आसपास के क्षेत्रों को मुक्त कराए जाने पर इराक के लोगों को मैं बधाई देता हूं।’’