आतंकवाद से अनोखी जंग: ये महिला ISIS आतंकियों के सिर कलम कर बर्तनों में पकाती है

0
(ISIS)
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अतंकियों के गढ़ (ISIS) को एक महिला ने खौफ में डाल दिया है। एक तरफ जहां (ISIS) दुनिया को अपने खौफनाक वीडियो जारी कर धमकाता है वहीं इराक की राजधानी में एक महिला ने  ISIS के आतंकीयों के साथ भी वैसा ही सुलूक किया है जैसा वे अपने कब्जे में कैद किये हुए लोगों के साथ करे हैं। दरअसल ये महिला इस्लामिक स्टेट (ISIS) की खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। महिला ने  ISIS के दो आतंकियों का सिर काटकर उन्हें बर्तन में पकाया। आतंक के पर्याय  ISIS से लड़ने वाली इस महिला का नाम वहिदा मोहम्मद अल-जुमइली है। उन्हें उम हंनादी के नाम से भी जाना जाता है। वहिदा 70 लोगों के एक ग्रुप का नेतृत्व करती हैं। वह और उनका संगठन  ISISस से लड़ने में सरकार की मदद करता है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी समेत देश के 22 नेताओं को मारने की साजिश नाकाम, 3 संदिग्ध गिरफ्तार

ग्रामीण इराक में जहां पुरुष प्रधानता है, वहां महिला सेनानियों का मिलना दुर्लभ है। सीएनएन को दिए इंटरव्यू में वहिदा ने बताया कि वह साल 2004 से आतंकियों के खिलाफ सेना के साथ लड़ाई लड़ रही है। उन्हें  ISIS के टॉप कमांड से धमकियां मिल चुकी हैं, धमकियां देने वालों में अबु बकर अल बगदादी भी शामिल है। उन्होंने बताया कि वह आतंकी संगठनों की मोस्ट वॉन्डेट लिस्ट में टॉप पर हैं।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा होते तो भी मुझसे हार जातेः डोनाल्ड ट्रंप

अगली स्लाईड में पढ़ें –  महिला के ऐसा खतरनाक काम करने का क्या कारण हैं।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse