आतंकवाद से अनोखी जंग: ये महिला ISIS आतंकियों के सिर कलम कर बर्तनों में पकाती है

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

आंतकियों से लड़ने वाली वाहिद का दावा है कि वह उनसे (आतंकियों) लड़ती हैं, उनका सिर कलम करती हैं और उनके सिर को पकाती और शरीर को जलाती हैं। उन्होंने कहा कि इन सब के लिए मेरा फेसबुक देखिए। फेसबुक पेज पर फोटो जिसमें एक बर्तन पर दो सिर हैं। इसके साथ बिना सिर वाले शरीर भी हैं और बॉडी जली हुई लग रही है। एक तस्वीर में दिख रहा है कि वह एक शरीर के पास बैठी हैं और रो रही है। बताया जा रहा है कि यह उनके मृत पति का शरीर है, जिसे आंतकियों ने इस साल की शुरुआत में मार गिराया था। फोटो असली या फिर एडिट किया है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

इसे भी पढ़िए :  ओबामा की बड़ी बेटी मालिया का सेक्सी डांस देखा आपने ? देखिए वीडियो

 वीडियो मेें देखें सीएनएन को महिला ने दिया इंटरव्यू।

आपने आप को हाउसवाइफ बताने वाली वहिदा के ऊपर अब तक 6 बार हमला हो चुका है। उनके पहले पति की मौत हो चुकी है वहीं  ISIS  ने उनके दूसरे पति को भी इस साल की शुरुआत में मौत के घाट उतार दिया था।  ISIS ने उनके पिता और तीन भाइयों को भी मार दिया। वह बताती हैं कि आतंकियों ने उनके भेड़, कुत्तों और पक्षियों को भी नहीं छोड़ा। लेकिन वह उनसे लड़ाई लड़ रही है।

इसे भी पढ़िए :  प्लेन हाइजैक कर सकते हैं आतंकवादी, हाई अलर्ट पर मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद के हवाई अड्डे
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse