आंतकियों से लड़ने वाली वाहिद का दावा है कि वह उनसे (आतंकियों) लड़ती हैं, उनका सिर कलम करती हैं और उनके सिर को पकाती और शरीर को जलाती हैं। उन्होंने कहा कि इन सब के लिए मेरा फेसबुक देखिए। फेसबुक पेज पर फोटो जिसमें एक बर्तन पर दो सिर हैं। इसके साथ बिना सिर वाले शरीर भी हैं और बॉडी जली हुई लग रही है। एक तस्वीर में दिख रहा है कि वह एक शरीर के पास बैठी हैं और रो रही है। बताया जा रहा है कि यह उनके मृत पति का शरीर है, जिसे आंतकियों ने इस साल की शुरुआत में मार गिराया था। फोटो असली या फिर एडिट किया है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
वीडियो मेें देखें सीएनएन को महिला ने दिया इंटरव्यू।
आपने आप को हाउसवाइफ बताने वाली वहिदा के ऊपर अब तक 6 बार हमला हो चुका है। उनके पहले पति की मौत हो चुकी है वहीं ISIS ने उनके दूसरे पति को भी इस साल की शुरुआत में मौत के घाट उतार दिया था। ISIS ने उनके पिता और तीन भाइयों को भी मार दिया। वह बताती हैं कि आतंकियों ने उनके भेड़, कुत्तों और पक्षियों को भी नहीं छोड़ा। लेकिन वह उनसे लड़ाई लड़ रही है।