Use your ← → (arrow) keys to browse
बताते दें कि इस्लामिक स्टेट का सफाया करने के लिए इराकी सेना का साथ देने के लिए अमेरिका ने 67 देशों की मित्र सेना बनाई है। ये सभी मोसुल को आजाद कराने के अभियान में शामिल हैं। इराकी फौज के लिए काम को आसान करने के लिए मित्र सेना दुश्मन के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही हैं।
मोसुल से अपने कदमों को उखड़ता देख आईएसआईएस ने जगह-जगह सुसाइड कार बॉम्बर्स तैनात कर दिए हैं। जैसे-जैसे इराकी सेना मोसुल की तरफ बढ़ रही है आईएस की तरफ से हो रहे ये हमले भी बढ़ रहे हैं। आतंकी लगातार सेना पर हमला कर रहे हैं। हार करीब देख उन्होंने मोसुल के कई तेल के कुओं में आग भी लगा दी है।
Use your ← → (arrow) keys to browse