तस्वीरों में देखिए, मौत से बचने के लिए क्या कर रहे हैं ISIS के आतंकी

0
ISIS

मनबिज : ISIS के आतंकी इंसानों को ढाल बनाकर भाग रहे हैं। उत्तरी सीरिया के शहर मनबिज से निकलने के लिए ISIS के आतंकी इस तरकीब का इस्तेमाल करते हुए देखे गए हैं। अमेरिका के समर्थन वाले कुर्द और अरब के लड़ाके इन गाड़ियों पर हमला करने से बच रहे हैं। माना जा रहा है कि आतंकी तुर्की सीमा की ओर चले गए हैं। एसडीएफ के लड़ाकों ने 10 हफ्तों के संघर्ष के बाद मनबिज पर कब्जा कर लिया है।
इसे भी पढ़िए – भारतीय वायुसेना को सलाम, पहली बार अरूणाचल में उतारा सुखोई

अमेरिका समर्थिक धड़े ने कहा है कि आईएस के 150-200 आतंकियों ने अपनी हार का अंदेशा होते ही कुछ लोगों को बंधक बनाया और भाग निकले। उन्होंने कहा कि इस वजह से आतंकियों पर हमला नहीं किया जा सका।आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को रिहा किया है तो कुछ लोग खुद ही पकड़ से भाग निकले। लड़ाई के दौरान लोगों को नुकसान न पहुंचे इसलिए एसडीएफ ने आतंकियों को मनबिज से बाहर निकलने का रास्ता भी सुझाया था, पर आतंकियों ने इससे इनकार कर दिया और नागरिकों को हमले के सामने करते हुए निकले।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने साउथ अफ्रीका में ट्रेन से सफर किया, देखें तस्वीरें