इस लड़की से ISIS आतंकियों ने किए अनगिनत बार रेप, आपबीती सुनकर आपके रूह कांप जाएंगे!

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस समुदाय की लड़कियों को आईएस ने बंदी बना कर उनका बार-बार बलात्कार किया। नादिया के अनुसार, आईएस के उग्रवादियों ने उसका इतनी बार बलात्कार किया जिसे वह गिन भी नहीं सकती। वह यजीदी समुदाय की उन 5000 महिलाओं में से एक है, जिन्हें आईएस के लड़ाकों ने अगवा किया था। आईएस के उग्रवादियों का बर्ताव इतना क्रूर था कि इन सभी महिलाओं का इस्लाम और ईसाई धर्म से विश्वास ही उठ गया।

आईएस के इन उग्रवादियों ने नादिया और बाकी महिलाओं की आंखों के सामने 300 लोगों की गर्दन रेत दी। इसमें नादिया के छह भाई भी शामिल थे। इस खूनी खेल में इन लड़ाकों ने उसकी बूढ़ी मां का भी कत्ल कर दिया। इसके बाद ये उग्रवादी नादिया, उसकी सगी-चचेरी बहनें और भतीजियों की आबरू लूटते रहे। नादिया के मुताबिक जिस-जिस ने उसका बलात्कार किया उनमे से वह किसी को नहीं पहचानती क्योंकि वह सभी अपनी पहचान छिपा कर रखते थे, लेकिन नादिया को उस इनसान की बेटी (सारा) का नाम याद है, जिसने नादिया को सबसे पहले अपना गुलाम बनाया था और सबसे पहले उसके साथ बलात्कार किया था। जब वह उसके साथ बलात्कार करता था, तो कभी कभी उसके मोबाइल पर इसी नाम से कॉल आता था।

इसे भी पढ़िए :  सीरियाई राष्ट्रपति असद की बड़ी जीत, अब एलेप्पो पर पूरी तरह से सेना का नियंत्रण

नादिया के मुताबिक वह उसके परिवार से कभी मिली तो नहीं लेकिन उसे पूरा यकीन है कि उसकी पत्नी और बेटी को यह मालूम था कि वह उसकी अस्मत से खेल रहा है। आईएस के लिए महिलाएं जानवरों से ज्यादा कुछ नहीं थी। इस बीच नादिया का मौत से डर निकल गया था और वह वहां से है हाल में भागना चाहती थी। पहली बार भागने पर वह पकड़ी गई और इसकी सजा में उसके साथ छह लोगों ने बलात्कार किया। पर नादिया किसी भी सूरत में यहाँ से भागना चाहती थी और तीन महीने बाद एक दिन मौका पाकर वह यहां से भाग निकली। यहां से भागने के बाद जर्मनी में उसे पनाह मिली।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता के बेटे पर दलित लड़की से रेप का आरोप, मामला दर्ज

(इनपुट डेली न्यूज से साभार)

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse