इस औरत की पीरियड साइकिल पर सहकर्मी रखते थे नजर, जानें क्यों ?

0
पीरियड साइकिल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आपको लाइफ में ऐसे लोग तो ज़रूर मिलेंगे जो आपकी पीठ पीछे आपके लुक्स, व्यवहार, या काम को लेकर बातें बनाते हों लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ है कि लोग आपकी पीरियड साइकल तक ट्रैक करते हों। मतलब वो आपकी पीरियड डेट को लेकर सजग रहते हों।

इसे भी पढ़िए :  वेनेजुएला के बाद ऑस्‍ट्रेलिया भी चला भारत की राह, बंद किया सबसे बड़ा नोट

ये बात यकीनन अजीब लगेगी लेकिन ऐसा हुआ है। मामला ऑस्ट्रेलिया का है, जहां एक औरत को पता चला कि उसके साथ काम करने वाले पुरुष सहकर्मी उसके पीरियड साइकिल को ट्रैक करते हैं। ताकि वो उन दिनों में उससे दूरी बना सकें।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे पर फिर बोले नवाज शरीफ, कहा शांति के लिए मुद्दे को सुलझाना जरूरी

द हेराल्ड सन की इस स्टोरी के मुताबिक, ये महिला अपने लंच ब्रेक पर अपने साथ काम करने वाले पुरुषों से रिलेशनशिप को लेकर चर्चा कर रही थी। तभी एक आदमी ने उससे कहा कि वो पीठ पीछे बातें करती है, इसीलिए अभी तक सिंगल है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान: PIA का प्लेन एबटाबाद के पास क्रैश, मशहूर सिंगर समेत 48 लोगों की मौत

उस आदमी की बातें सुनने के बाद ये महिला रोने लगी। हालांकि उस आदमी ने माफी मांगी लेकिन साथ ही ये भी कह दिया कि उसके पीरियड्स चल रहे हैं ना।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse