आपको लाइफ में ऐसे लोग तो ज़रूर मिलेंगे जो आपकी पीठ पीछे आपके लुक्स, व्यवहार, या काम को लेकर बातें बनाते हों लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ है कि लोग आपकी पीरियड साइकल तक ट्रैक करते हों। मतलब वो आपकी पीरियड डेट को लेकर सजग रहते हों।
ये बात यकीनन अजीब लगेगी लेकिन ऐसा हुआ है। मामला ऑस्ट्रेलिया का है, जहां एक औरत को पता चला कि उसके साथ काम करने वाले पुरुष सहकर्मी उसके पीरियड साइकिल को ट्रैक करते हैं। ताकि वो उन दिनों में उससे दूरी बना सकें।
द हेराल्ड सन की इस स्टोरी के मुताबिक, ये महिला अपने लंच ब्रेक पर अपने साथ काम करने वाले पुरुषों से रिलेशनशिप को लेकर चर्चा कर रही थी। तभी एक आदमी ने उससे कहा कि वो पीठ पीछे बातें करती है, इसीलिए अभी तक सिंगल है।
उस आदमी की बातें सुनने के बाद ये महिला रोने लगी। हालांकि उस आदमी ने माफी मांगी लेकिन साथ ही ये भी कह दिया कि उसके पीरियड्स चल रहे हैं ना।