Use your ← → (arrow) keys to browse
जब इस महिला ने ये बात सुनी तो उसने तुरंत उस आदमी से पूछा कि वो कैसे जानता है कि उसके पीरियड चल रहे हैं। इस पर उसने बताया कि वो कैलेंडर पर उसके पीरियड साइकिल को ट्रैक करते हैं। ऐसा करने की वजह देते हुए उस शख्स ने कहा कि पीरियड के दिनों में वो काफी मूडी हो जाती है और वे उससे दूर रहना चाहते हैं। इसी वजह से ऐसा करते हैं।
उस आदमी ने बताया कि पीरियड साइकिल का कैलेंडर उसने बनाया था और बाद में सभी को भेज दिया था। आपको बता दें कि ऐसे बहुत से ऐप हैं जिनकी मदद से औरतें अपने पीरियड डेज काउंट करती है। लेकिन ये मामला वाकई हैरत में डालने वाला है।
Use your ← → (arrow) keys to browse