भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में तीसरे दिन का खेल जारी है। आॅस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं।
उमेश यादव ने डेविड वॉर्नर को 6 रन पर कीपर साहा के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई, फिर भुवनेश्वर कुमार ने पहली पारी के शतकवीर स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उमेश ने मैट रेनशॉ को पैवेलियन की राह दिखाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को जोरदार झटका दिया।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए। नाथन लॉयन ने कुलदीप यादव को बाउंड्री लाइन पर जोस हेज़लवुड के हाथों कैच आउट करा कर भारतीय पारी का अंत किया। उन्होंने भारत की पारी में पांच विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा को पैट कमिंस ने पवेलियन लौटाया। रिद्धिमान साहा भी कमिंस के शिकार बने। भुवनेश्वर कुमार स्टीव ओकीफी की गेंद पर स्लिप में लपके गए। कुलदीप यादव और उमेश यादव क्रीज पर हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर