अगर आप भी करते हैं दिल्ली मेट्रो में सफर… तो ये खबर जरूर पढ़ें, DMRC कर रही है ये तैयारी

0
DMRC
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली मेट्रो में रोजाना सफर करने वालों के लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरूर है क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पेशन यानी DMRC ने कुछ नई तैयारियां की हैं। DMRC  मई से मेट्रो किराया बढ़ाने की तैयारी में है। साथ ही किराये संबंधित कुछ नए नियम भी लागू किए जाएंगे।सूत्रों के अनुसार, मेट्रो किराया निर्धारण समिति की सिफारिशें अगर मंजूर हुईं, तो दिल्ली वालों को व्यस्त और कम व्यस्त घंटे (पीक-नॉन पीक ऑवर) में यात्रा के हिसाब से किराया लगेगा। सूत्रों के मुताबिक नगर निगम चुनाव के संपन्न होने के बाद नया किराया लागू होगा। अभी राजधानी में आचार संहिता लागू है। दिल्ली में नगर निगम चुनाव की प्रकिया 26 अप्रैल को पूरी होगी।

इसे भी पढ़िए :  अनिल अंबानी ने बेटे को बनाया डाइरेक्टर, कहा-'अनमोल इफेक्ट' रिलायंस के लिए लेकर आया गुड लक

ऐसे तय होगा किराया-

दिल्ली मेट्रो की चौथी किराया निर्धारण समिति ने किराये में वृद्धि के कई फॉर्मूले सुझाए हैं। इनमें पीक (सुबह 8 से दोपहर 12 और शाम पांच से रात नौ) और नॉक पीक (सुबह 8 से पहले, दोपहर 12 से शाम 5 बजे और रात नौ बजे के बाद) में अलग-अलग किराया लागू होगा। साथ ही रविवार और छुट्टियों पर किराया कम रखने की सिफारिश है।

इसे भी पढ़िए :  ऑनलाइन शॉपिंग वालों के लिए है खुशखबरी, स्नैपडील का एक और ऑफर कल से शुरू

10 प्रतिशत की छूट-

सूत्रों के अनुसार, कम व्यस्त घंटों में यात्रा करने पर यात्रियों को किराये में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वाले यात्रियों की छूट 20 प्रतिशत हो जाएगी। सूत्रों ने अनुसार, DMRC बोर्ड इन सिफारिशों पर अंतिम फैसला अप्रैल के अंत में लेगा।

इसे भी पढ़िए :  टाटा स्टील ने रोक दी ब्रिटिश कारोबार की रफ्तार

अधिकतम 50 रुपये बढ़ोतरी का प्रस्ताव

किराया निर्धारण समिति ने मेट्रो का किराया न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 50 रुपये करने की सिफारिश की है। मालूम हो कि मेट्रो का किराया साढ़े सात साल पहले सितंबर, 2009 में बढ़ा था। दिल्ली मेट्रो किराये में इजाफा करने को लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय और दिल्ली सरकार से कई बार अनुरोध कर चुकी है।

अगले स्लाइड में पढ़ें – 1 अप्रैल के बाद कार्ड लौटाने पर नहीं मिलेगा रिफंड

 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse