ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंची कंगारू टीम

0

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज में खेली जा रही ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है। देर रात खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दी।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज को बैटिंग करने का न्यौता दिया। वेस्टइंडीज ने खराब शुरुआत से उभरते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 282 रन बनाए। मार्लन सैमुअल्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला शतक लगाते हुए 125 रन बनाए।
उनके अलावा वेस्टइंडीज की ओर से दिनेश रामदीन ने 91 रनों की शानदार पारी खेली। चौथे विकेट के लिए सैमुअल्स और रामदीन ने 192 रनों की पार्टनरशिप की।

इसे भी पढ़िए :  आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अश्विन को पछाड़कर एंडरसन पहुंचे शीर्ष पर

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही, उस्मान ख्वाजा 17 और एरोन फिंच 17 रन बनाकर सस्ते में लौटे। मिचेल मार्श ने 79 रनों की पारी खेली। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 78, मैक्सवेल ने 46*, जॉर्ज बेली ने 34 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओऱ से शानदार शतकीय पारी खेलने वाले मार्लन सैमुअल्स को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

इसे भी पढ़िए :  पहले वनडे में नहीं खेेलेंगे सुरेश रैना, वायरल बुखार से हैं पीड़ित