Live INDvsAUS Test : ऑस्ट्रेलिया को मिला पहला जीवनदान

0
ऑस्ट्रेलिया
फाइल फोटो, साभार

पुणे: वर्ल्ड की नंबर वन टेस्ट टीम भारत और नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के रोचक होने की संभावना है। सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला जा रहा है। यहां के एमसीए स्टेडियम में यह पहला टेस्ट मैच है। टॉस हारने के बाद फील्डिंग कर रही टीम इंडिया के कप्तान विराट ने स्पिन की संभावना को देखते हुए दूसरे ओवर में ही अश्विन को गेंद थमा दी।ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 78 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर (36) और मैट रेनशॉ (35) क्रीज पर हैं। टीम इंडिया को उस समय पहली सफलता मिलते-मिलते रह गई जब पारी के 15वें ओवर में वॉर्नर को 20 के निजी स्कोर पर स्पिनर जयंत यादव ने पैरों के पीछे से बोल्ड कर दिया, लेकिन नोबॉल हो गई। भारतीय टीम घरेलू मैदानों पर पिछले 20 टेस्ट से अजेय है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई एशियाई धरती पर 9 टेस्ट मैचों से लगातार हार रही है, वहीं भारतीय धरती की बात करें तो उसे अंतिम बार यहां लगभग 12 साल पहले जीत मिली थी। ऐसे में निश्चित रूप से टीम इंडिया का पलड़ा भारी है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों तक सही संदेश पहुंचाने के लिए UN को और करने होंगे प्रयास: भारत

टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत तेज गेंजबाज ईशांत शर्मा ने की, लेकिन अगले ही ओवर में विराट कोहली ने अपने ट्रंप कार्ड आर अश्विन को आक्रमण में उतार दिया। डेविड वॉर्नर और मैट रेनशॉ ने सधी हुई शुरुआत की। पारी के चौथे और अश्विन के दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर मैट रेनशॉ चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते-लेते रह गई। अश्विन और जयंत दोनों ने पहले घंटे में ऑस्ट्रेलिया के ओपनरों को परेशान किया, लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का किनारा नहीं लिया। टीम इंडिया को उस समय पहली सफलता मिलेत-मिलते रह गई जब पारी के 15वें ओवर में डेविड वॉर्नर को 20 के निजी स्कोर पर स्पिनर जयंत यादव ने पैरों के पीछे से बोल्ड कर दिया, लेकिन नोबॉल हो गई। यादव का पैर बॉलिंग क्रीज से काफी आगे निकल गया।
अगले पेज पर पढ़िए- भुवी की जगह जयंत को मिली जगह

इसे भी पढ़िए :  बंटवारे के बाद..1954 में पाकिस्तान से नेहरू को भेजा गया ये खत, 'पंडित जी, चलो कश्मीर आप रख लो..'

टॉस हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने तीन सत्रों में बेहतरीन तैयारी की है और टॉस के बारे में ज्यादा नहीं सोचते। विराट के अनुसार मैच में रिवर्स स्विंग का रोल अहम होगा। हालांकि उन्होंने टीम संयोजन में एक चौंकाने वाला फैसला लिया और रिवर्स स्विंग की संभावना के बावजूद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह स्पिनर जयंत यादव को मौका दे दिया। विकेट सूखा है और टर्न लेगा। ऐसे में कोहली का यह फैसला निर्णायक भी साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  कोयला घोटाले को उजागर करने वाले पूर्व कैग विनोद राय बने BCCI के नए प्रशासक