ये कौन है जो मोदी सरकार के हर फैसले पर लेता है चुटकियां? राष्ट्रगान को भी नहीं बख्शा

0
नोटबंदी

हास्य अभिनेता ट्रेवो नोह ने अपने डेली शो में प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले और सुप्रीम कोर्ट के फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान चलने वाले फैसले का जमकर मज़ाक बनाया है।

चूंकि नोह खुद एक पॉलिटिकल कमेंटेटर हैं तो बजाए इसके कि वो हर फैसले की गहराई जानकर और उसे समझकर उसके बारे में कुछ बोलें, लेकिन उन्होने नोटबंदी के बाद से बैंकों और एटीएम के बाहर लगी लंबी लाइनों पर तो खूब मज़ाक बनाया ही नहीं लेकिन इस बीच वो ये भी भूल गए इस तरह नकल करके वो राष्ट्रगान का मज़ाक बनाना रहे हैं। उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि सीनेमाघरों में राष्ट्रगान चलाने का सुप्रीम का फैसला इसलिए है ताकि लोगों में देशप्रेम हमेशा बना रहे।

इसे भी पढ़िए :  केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू हो सकते है एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार !

हम आपकी सोच की सराहना करते हैं लेकिन राष्ट्रगान के साथ इस तरह छेड़छाड़ करना सही नहीं है। आपको बता दें वीडियो में नोह राष्ट्रगान की नकल कर रहे हैं और तो और राष्ट्रगान गाते समय सिर भी हिला रहे हैं। नोह हम आपसे आशा करते हैं कि आप लिनों में लगे लोगों का मज़ाक बनाने के बदले उनके दर्द को समझें जो उन्हें बिना गलती के सहना पड़ रहा है। और कई भारतीय सरकार के दोनों फैसले पर खुलकर अपनी राय पहले ही दे चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी-ट्रंप मुलाकात में पत्रकारों को सवाल पूछने की नहीं दी गई इजाजत, पढ़िये क्यों

आप भी देखें यह वीडियो