इतिहास के सुनहरे अक्षरों में दर्ज आज के दिन का विशेष महत्व है। आज के दिन की कई ऐसी खास बाते हैं जो इसे बाकी दिनों से बिल्कुल खास बना देते हैं। आज यानी 24 जनवरी के दिन क्या कुछ खास है, चलिए आपको भी बताते हैं।
आज का दिन क्यों है खास ?
1 – आज ही के दिन देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
2 – आज के दिन को नेशनल गर्ल्स चाइल्ड-डे के तौर पर भी मनाया जाता है। इसे हमारी हिंदी भाषा में बालिका दिवस भी कहा जाता है।
3 – और तीसरी सबसे खास बात ये है कि आज ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ स्कीम के तहत अच्छा करने वाले जिलों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।