ISIS ‘आतंकी’ ने ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति को चाकू मारा, गिरफ़्तार

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

न्यू साउथ वेल्स की पुलिस उपायुक्त कैथरीन बर्न्सप ने बताया, ‘‘हम अदालत में इस युवक पर ISIS से प्रेरित होने का आरोप लगाएंगे। यह जानबूझकर की गयी गतिविधि थी, जिसके कारण एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हम उसके उपर उन पर (पुलिस कर्मियों पर)
भी हमला करने का आरोप लगाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि यह भी संभव है कि उस युवक ने व्यक्ति पर जानबूझकर हमला किया हो, ताकि पुलिस मौके पर पहुंचे और वह उनपर हमला कर सके। उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं को सूचना मिली है कि कल हमले को अंजाम देने की साजिश रचने वाला व्यक्ति ISIS से प्रेरित था। कैथरीन ने बताया, ‘‘हमें पता है कि वह व्यक्ति ISIS आतंकी समूह से प्रेरित एक कट्टर चरमपंथी है। कल उसने जो किया, हमें उसका कारण पता नहीं है। उसने कल निश्चित तौर पर कोई योजना बना रखी थी।’’ उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह बहुत दहलाने वाली घटना थी और पुलिस तथा समुदाय के लोग बहुत खतरनाक स्थिति का सामना कर रहे हैं।
इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !
घायल व्यक्ति की पहचान वेन के तौर पर हुई है। उसे आस-पड़ोस के सभी लोग जानते हैं और उसे अक्सर बाहर घूमते हुये देखा जाता था। जब वह बाहर टहल रहा था, तभी उसपर हमला किया गया। हमले में उसके शरीर और हाथों में गंभीर घाव हो गये हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर हमला करने के बाद अरबी भाषा में चिल्ला कर कुछ कह रहा था। घायल व्यक्ति हमले के बाद मदद मांगने के लिए एक समीपवर्ती घर में घुस गया। आरोपी को आज परामट्टा जमानत अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस नागरिकों को आश्वस्त करना चाहती है कि इस घटना से संबंधित कोई खतरा अब नहीं है।’’
इसे भी पढ़िए-मुंह में राम, बगल में बूचड़खाना – बीजेपी शासित इन राज्यों में हैं सबसे ज्यादा बूचड़खाने

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों को पनाह देने वाले राष्ट्र भी कसूरवार: भारत
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse