इस्राइल के पास है 200 परमाणु बम, निशाने पर है यह मुस्लिम देश

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस मेल में पॉवल ने लिखा, ‘वार्ताकार वह नहीं पा सकते जो वे चाहते हैं। किसी भी तरह, ईरान अगर परमाणु हथियार बना भी लेता है तो वह उनमें से एक भी परमाणु हथियार का इस्‍तेमाल नहीं कर सकता है। तेहरान की सत्‍ता को यह पता है कि इस्राइल के पास 200 परमाणु हथियार हैं और उन सभी का निशाना ईरान है और हमारे पास तो हजारों हैं। जैसा कि अहमदीनेजाद (ईरान के पूर्व राष्‍ट्रपति) ने कहा था, अगर हमारे पास एक परमाणु बम हुआ भी तो हम उसका क्‍या करेंगे, उसको पोंछ-पोंछकर चमकाएंगे? मैंने सार्वजनिक तौर पर परमाणु बम और ईरान दोनों के बारे में बोला है। वे जिस चीज के बारे में सबसे ज्‍यादा चिंता करते हैं हम उसे उखाड़ फेकेंगे, और वह चीज है- सत्‍ता। इसके बाद वे कहां और कैसे टेस्‍ट (परमाणु परीक्षण) करेंगे?’

इसे भी पढ़िए :  इटली के साथ समझौता कर भारत MTCR का सदस्य बना: कांग्रेस
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse