इजरायल दौरे पर PM मोदी का एलान, भारतीयों को आसानी से मिलेगा OCI कार्ड

0
इजरायल

इजरायल की ऐतिहासिक यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं। इनमें सबसे बड़ा ऐलान इजरायली सेना में काम करनेवाले भारतीय समुदाय के लोगों को ओसीआई कार्ड देने का भी मोदी ने ऐलान किया है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच सीधी विमान सेवान शुरु करने का था।

संबोधन से पहले कल रात इजारायल के तेल अवीव में पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने जबर्दस्त स्वागत किया। उनके साथ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी थे। मोदी के संबोधित करने पहले नेतन्याहू ने एक बार फिर पीएम मोदी से अपनी दोस्ती का इकरार किया।

इसे भी पढ़िए :  ममता बनर्जी ने साधा पीएम पर निशाना, कहा- हिटलर से ज्यादा कहर बरपा रहे हैं

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, शलोम लखेम..नमस्ते. पीएम मोदी, ये भारत के यहूदी हैं। ये भारत से प्यार करते हैं। ये इजरायल से प्यार करते हैं। ये हमारी दोस्ती से प्यार करते हैं। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा, ये स्वर्ग में बनी जोड़ी है। लेकिन आज ये धरती पर यहां हो रहा है। मेरे अजीज मित्र पीएम मोदी आपका स्वागत है।

इसे भी पढ़िए :  बोतल में बागीचा

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, शलोम एलिकॉम। 70 साल में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री का आना ये अपने आप में एक खुशी का भी अवसर है और कुछ सवालिया निशान भी है।

पीएम मोदी ने इस दौरान इजरायल में रहनेवाले भारतीय समुदाय को विमान सेवा का तोहफा दिया। उन्होंने मुंबई, दिल्ली से सीधे तेल अवीव के लिए जल्द ही विमान सेवा शुरु करने का ऐलान किया है। फिलहाल भारत से कोई भी विमान सेवा सीधे इजरायल नहीं जाती है। मोदी ने कहा कि अब मुंबई, दिल्ली, तेल अवीव विमान सेवा शुरु कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में भी बड़े नोट बंद करने की मांग, भारत का दिया उदाहरण

 

पीएम मोदी ने कहा, मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि भारतीय समुदाय के जिन लोगों ने इजरायल में कम्पलसरी आर्मी सर्विस की है। उन्हें भी अब से ओसीआई कार्ड मिल जाएगा। यहीं नहीं पीएम मोदी ने इजरायल में भारतीय समुदाय के लिए एक और ऐलान किया। पीएम मोदी ने इजरायल में इंडियन कल्चरल सेंटर खोलने का ऐलान किया।