नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ को पाकिस्तान में रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है। पाक ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी कर दिया है।
अब चार महीने बाद ‘काबिल’ पहली बॉलीवुड फिल्म होगी जो उरी हमले को लेकर भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के बाद पाकिस्तान में रिलीज की जाएगी। जबकि, शाहरूख-माहिरा खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ अभी तक अटकी पड़ी है।
पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग को लेकर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा गठित एक समिति की सिफारिश पर सरकार ने ‘काबिल’ के लिए एनओसी जारी किया। भारत में पाक कलाकारों के विरोध के बाद पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की रिलीज पर बैन लगा दिया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाक इंडस्ट्री को बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज पर रोक लगाने से सिनमा जगत को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। लिहाजा, जल्द ही उन्होंने अपने फैसले को बदल लिया।