आज(31 मई) सुबह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल मेंभारतीय दूतावास के करीब हुए ज़बरदस्त बम धमाके ने सबको हिला कर रख दिया है। खबर है कि इस धमाके में 80 लोगों की जान चली गई नहीं 350 लाोगों के हताहत होने की खबर है। टीवी रिपोर्ट्स में बताया गया कि धमाका जर्मन मिशन के पास हुआ, जिसमें भारतीय दूतावास की इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले न्यूज एजेंसी एपी ने अफगानिस्तानी पुलिस के हवाले से कहा कि इस बम धमाके में 50 लोगों के मारे जाने या घायल होने की आशंका है।
Afghan Ministry of Health says nearly 80 killed and 350 wounded in Kabul blast: Afghanistan media
— ANI (@ANI_news) May 31, 2017
वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि जबर्दस्त धमाके के बाद भारतीय स्टाफ और राजनयिक सुरक्षित हैं। वहीं भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा ने कहा, धमाके के कारण दूतावास की कुछ खिड़कियां टूट गई हैं, लेकिन स्टाफ सुरक्षित है। इस मामले में और ज्यादा जानकारी का इंतजार है।
गौरतलब हे कि पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान में कई बार विस्फोट हो चुके हैं। 8 मार्च को काबुल स्थित अफगानिस्तान के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल पर डॉक्टरों की भेष में आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। सुरक्षाकर्मियों संग छह घंटे चली मुठभेड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी जो अफगानिस्तान में अपना असर बढ़ाने में जुटा है। इसके बाद यहां 13 मार्च को व्यस्त समय के दौरान एक बस में शक्तिशाली विस्फोट हुआ था। किसी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली थी। यह हमला उस वक्त हुआ था, जब तालिबान ने वार्षिक बसंत उत्सव की आधिकारिक शुरुआत से पहले हमले तेज कर दिए थे। गृह मंत्रालय ने शुरुआती सूचना के आधार पर बताया था कि विस्फोट में कम से कम एक महिला की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। काबुल पुलिस के प्रवक्ता बसीर मुजाहिद ने कहा था, ‘काबुल में मिनीबस को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया।’