OMG, तो इतने साल पहले था मंगल ग्रह पर जीवन के लायक जलवायु

0

 

दिल्ली

मंगल ग्रह के एक प्राचीन क्षेत्र में नदी तलहटी की खोज करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि करीब चार सौ करोड़ साल पहले लाल ग्रह पर गर्म और नम जलवायु थी और जीवन के लिए अधिक अनुकूल पर्यावरण था।

इसे भी पढ़िए :  मंगल ग्रह से जल्द ही टकरा सकता है वैश्विक धूल का तूफान: नासा

अध्ययन में अरबिया टेरा नाम के उत्तरी मैदानी इलाके में 17,000 किलोमीटर तक नदियों की तलहटी का पता चला जिससे मंगल पर एक समय पानी बहने के और सबूत मिले हैं।

यूनीवर्सिटी कॉलेज लंदन के जोएल डेविस ने कहा, ‘‘हमें अब इलाके में नदियों के होने के सबूत मिले हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि मंगल गर्म और नम था जिससे इस पर किसी ठंडे और शुष्क ग्रह की तुलना में रहने के लिए अधिक अनुकूल पर्यावरण था।’’ वैज्ञानिकों ने 1970 के दशक से मंगल पर घाटियों और चैनलों की पहचान की है जो उनके मुताबिक पृथ्वी की तरह ही बारिश आदि की वजह से बने।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रम्प पर लगा 18 साल तक टैक्स चुराने का आरोप