मलेशिया के धार्मिक स्कूल में लगी आग, 25 की मौत

0

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में एक स्कूल में आग लगने से करीब 25 स्टूडेंट्स और स्टाफ की मौत हो गई। शहर के जालान दातुक केरामात स्थित इस धार्मिक स्कूल में अलसुबह यह आग लगी थी। शहर के फायर और रेस्क्यू डिपार्टमेंट के डायरेक्टर खिरुदीन द्रामन ने बताया कि अब तक 23 स्टूडेंट्स और 2 वार्डन्स की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सभी की उम्र की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। बता दें कि यह एक इस्लामिक स्कूल है, इसकी वेबसाइट पर स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और स्टाफ की तस्वीरें मौजूद हैं।

इसे भी पढ़िए :   मॉरीशस में मिला मलबा मलेशियाई विमान एमएच370 का ही हिस्सा: ऑस्ट्रेलिया

Click here to read more>>
Source: amar ujala