समुद्री ‘राक्षस’ मैथ्यू हैती में 800 लोगों को मारकर, तबाही मचाने पहुंचा अमेरिका

0
मैथ्यू
Prev1 of 10
Use your ← → (arrow) keys to browse

कैरेबियाई देश हैती में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ‘मैथ्यू’ अमेरिका पहुंच गया है। इसके चलते अमेरिका में 3,800 से ज्यादा उड़ानों को रद करना पड़ा है। अमेरिकी महाद्वीप में भी मैथ्यू तूफान ने भारी तबाही मचाई है। हैती में इस तूफान में मरने वालों की संख्या 800 से ऊपर पहुंच चुकी है तो वहीं अमेरिका के कई हिस्सों में भारी तबाही हुई है। लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है तो कई राज्यों में बुनियादी सुविधाओं को भारी नुकसान पहुंचा है।

इसे भी पढ़िए :  फिल्मी जेम्स बॉन्ड की मौत, कैंसर से लड़ रहे थे जंग

मैथ्यू ने मचाई भारी तबाही

समुद्र से उठे मैथ्यू तूफान ने पेनिनसुला का सबसे अहम शहर जेरेमी पूरी तरह तबाह कर दिया है। यहां करीब 80 फीसदी मकान ढह गए हैं। दक्षिणी इलाके सूद में भी 30 हजार मकान नष्ट हो गए हैं। अनुमान के मुताबिक इस तूफान में सात लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित हुई है। रिलीफ और रेस्क्यू का काम जारी है।

इसे भी पढ़िए :  स्टेज पर गाना गाते हुए खुलकर गिरी ब्रिटनी स्पीयर्स की ब्रा-टॉप, देखे वीडियो

मैथ्यू ने ऐसी तबाही मचाई है कि यहां प्रेसिडेंट इलेक्शन भी टाल दिए गए हैं। कैटेगरी 4 का यह तूफान अब अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के पूर्वी तट की तरफ मुड़ गया है। यूएस में वॉर्निंग के चलते पिछले 4 दिनों में 3,862 फ्लाइट्स कैंसल हो चुकी हैं।

4

तूफान की खास बातें  
10 साल का सबसे ताकतवर तूफान
तूफान के दौरान 230 km प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली और जबरदस्त बारिश हुई।
मैथ्यू से करीब 80 फीसदी घरों को नुकसान पहुंचा है।
देश की सात लाख से ज्यादा आबादी इससे प्रभावित हुई है। ज्यादातर लोगों की मौत पेड़ गिरने से आैर मलबे में दबने से हुई है।
राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में पुल टूट जाने से पेनिनसुला से इसका कॉन्टैक्ट टूट गया है।
मैथ्यू से बहामास और डोमनिक रिपब्लिक को भी नुकसान पहुंचा है।
7
अगले स्लाइड में देखिए तूफान की 10 दर्दनाक तस्वीरें, next बटन पर क्लिक करें

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से अपने 8 राजनयिकों को वापस बुलाएगा भारत
Prev1 of 10
Use your ← → (arrow) keys to browse