दुनिया के सामने आया सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट, इसके फीचर्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

0

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर पॉल एलन ने दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट दुनिया के सामने पेश किया इसे एलन की एयरोस्पेस फर्म तैयार कर रही है। स्ट्रैटोलॉन्च एक एयरक्राफ्ट है, जिसे दो हिस्सों में बंटे एयक्राफ्ट की बॉडी के बीच रॉकेट ले जाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। 2011 में शुरुआती तौर पर इसकी अनुमानित लागत 300 मिलियन डॉलर बताई गई थी।  कैलिफोर्निया के मोजेव में मौजूद हैंगर में ये प्लेन एयरक्राफ्ट पहली बार नजर आया, जिसके विंग फुटबॉल के मैदान से भी बड़े हैं।

28 पहियों वाले एयरक्राफ्ट में 6 इंजन और 2 कॉकपिट

कैलिफोर्निया के मोजेव में मौजूद हैंगर में ये प्लेन एयरक्राफ्ट पहली बार नजर आया, जिसके विंग फुटबॉल के मैदान से भी बड़े हैं। 28 पहियों वाले इस प्लेन में 6 इंजन लगे हैं, जो सभी 747 एयरक्राफ्ट के हैं। 2 कॉकपिट वाले इस प्लेन की ऊंचाई 50 फीट है। एक वेबसाइट पॉपुलर मैगजीन के मुताबिक, इसका विंगस्पैन अब तक के किसी भी एयरक्राफ्ट में सबसे लंबा है, जो करीब 385 फीट तक फैला है। इस मैगजीन के मुताबिक, यह एयरक्राफ्ट होवर्ड ह्यूजेस के H-4 हर्क्युलिस और सोवियन दौर के कार्गो प्लेन एन्टोनोव एन-225 से भी बड़ा होगा। इस एयरक्राफ्ट का वजन 2.25 लाख किग्रा है। इसे 1.3 मिलियन पाउंड तक वजन के साथ उड़ान भरने के लिहाज से तैयार किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश पुलिस को बड़ी कामयाबी, ढाका हमले का एक और खूंखार आतंकी ढेर

सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी

इस एयरक्राफ्ट का डिजाइन ऐसे तैयार किया गया है कि 2 हिस्सों में बनी इसकी बॉडी के बीच यह किसी रॉकेट का वायु मार्ग में आसानी से परिवहन कर सके। इसके द्वारा स्पेस में छोटी सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी है। इसके लिए प्लेन बनाने वाली फर्म ने एयरोस्पेस एंड डिफेंस फर्म Orbital ATK के साथ पिछले साल डील साइन की है। ये प्लेन एक ऊंचाई पर पहुंचने के बाद लॉन्चिंग व्हिकल गिराएगा, जो अपने बूस्टर फायर कर हवा से ही स्पेस में सैटेलाइड लॉन्च करेंगे। ये तरीका काफी सस्ता, सटीक और तेज रफ्तार साबित होगा। पारंपरिक तौर पर अभी सैटेलाइट लॉन्चिंगपैड से लॉन्च किए जाते हैं, जिसमें काफी मात्रा में फ्यूल लगता है।

इसे भी पढ़िए :  समर्थन के लिए बलूचिस्तान के नेताओं में पीएम मोदी को कहा शुक्रिया (VIDEO)

दरअसल स्ट्रेटोलॉन्च नाम के इस एयरप्लेन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसके जरिए स्पेस में सैटेलाइट भी भेजे जा सकते हैं। यानी यह स्पेस में ज्यादा से ज्यादा सैटेलाइट ले जाएगा। एक देश से दूसरे देश नहीं, बल्कि यह स्पेस में जाएगा।

पॉल एलेन का यह बड़ा जहाज कई मायनों में अनोखा है। इसे एयरबोन रॉकेट लॉन्चर की तरह भी यूज किया जा सकेगा। यानी रॉकेट लॉन्च करने के लिए इस बड़े जहाज को इस्तेमाल किया जाएग। आमतौर पर रॉकेट लॉन्च पैड से लॉन्च किए जाते हैं जिसमें काफी फ्यूल लगता है। लेकिन पॉल ऐलेन अपने इस जहाज से रॉकेट को हवा में ले जाएंगे और वहां से रॉकेट लॉन्च हो कर स्पेस तक जाएगा। इसके लिए स्पेस एजेंसियों के साथ पॉल एलेन की कंपनी पार्टनर्शिप करेगी, ताकि उन्हें रॉकेट भेजने का कॉन्ट्रैक्ट मिल सके। अमेरिकी प्राइवेट स्पेस फ्लाइट कंपनी Orbital ATK ने पॉल एलेन की कंपनी के साथ Pegasus XL रॉकेट को लॉन्च करने के लिए पार्टनर्शिप किया है. Pegasus XL रॉकेट के जरिए स्पेस में छोटे सैटेलाइट भेजे जाते हैं.

इसे भी पढ़िए :  जल्द बाजार में उतरेंगे गूगल, ब्लैकबेरी और माइक्रोसॉफ्ट के स्मार्टफोन

संभवतः ये एयरक्राफ्ट सबसे पहले Pegaus XL को लॉन्च के लिए हवा में ले जाएगा। हालांकि इससे पहले इस एयरक्राफ्ट की टेस्टिंग होगी और फिलहाल इसे व्हील की टेस्टिंग और चेकअप के लिए पहली बार बाहर निकाला गया है। कंपनी ने कहा है कि इस एयरक्राफ्ट को बनाने के बाद यह ग्राउंड टेस्ट काफी गंभीर था। इस दौरान इंजन चालू किया गया, व्हील की जांच की गई और टैक्सी टेस्ट किया गया।