‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब’ से हमले में मारे गए IS के 36 आतंकी, जानिए कब और कहां गिराया गया बॉम्ब

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

हमले का समय

अमेरिका ने पूर्वी अफगानिस्तान के नंगारहर में अपने सबसे बड़ा गैर परमाणु बम ‘GBU-43’ गिराया है। करीब 21,000 पाउंड (9,797 किलो) वजनी इस बम को वहां ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब’ के नाम से जाना जाता है। अमेरिकी सेना के मुताबिक, स्थानीय समय के अनुसार शाम 7.32 बजे गिराए इस सबसे बड़े गैर परमाणु बम के जरिये उन गुफाओं को निशाना बनाया गया, जहां इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने पनाह ले रखी थी।

इसे भी पढ़िए :  जापान में विस्फोट, एक की मौत, दो घायल

 

2003 में किया था इस बम का परीक्षण

मार्च 2003 में इराक युद्ध शुरू होने से पहले अमेरिका ने जीपीएस से संचालित इस बम का परीक्षण किया था। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सॉन स्पाइसर ने कहा, ‘हमने आईएसआईएस लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल की जा रही गुफाओं और सुरंगों को निशाना बनाया… आम नागरिकों को कम से कम नुकसान हो, यह सुनिश्चित करने के लिए इस हमले से पहले हमने सभी सुरक्षात्मक उपाय किए थे।’

इसे भी पढ़िए :  विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की एक पाकिस्तानी मुसलमान ने उड़ाई धज्जियां, जरूर देखें

वहीं अमेरिकी सैन्य मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टंप ने कहा, ‘आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में पहली बार इस तरह के बम का इस्तेमाल किया गया।’ उन्होंने बताया कि अमेरिकी फायटर जेट MC-130 के जरिये नंगरहार में आंतकियों की गुफाओं पर यह बम गिराया गया। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले से कितना नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने पाकिस्तान के विदेश सचिव की चिट्ठी का दिया करारा जवाब, कहा....
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse