सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में एक ऐसा कानून है, जो किसी के भी रोंगटे खड़े देगा। इंडोनेशिया के एक राज्य- आचे में शरिया कानून लागू है। और यहां ढेर सारे अपराधों के लिए कोड़े मारने की सज़ा का प्रावधान है। जहां जुआ खेलने, शराब का सेवन करने से लेकर गे-सेक्स पर भी लोगों को सरेआम कोड़े मारने की सजा सुनाई जाती है।
एएफपी के अनुसार, राज्य के इस्लामिक नियमों को तोड़ने पर सोमवार को एक नौजवान महिला को भीड़ के सामने कोड़े मारे गए। यह महिला 21-30 साल के बीच के उन सात पुरुषों और छह महिलाओं में से एक थी, जिनपर सोमवार को राजधानी बंदा आचे की एक मस्जिद में कोड़े बरसाए गए। यह सब हुआ और कोड़े मारने के लिए उकसाती भीड़ की शह पर। एक तरफ वह महिला कोड़ों के दर्द से कराह रही थी, दूसरी तरफ सजा देखने के लिए जमा हुए लोग कोड़े मारने वालों का उत्साह बढ़ा रहे थे। छह कपल्स को अविवाहित लोगों के एक-दूसरे को छूने, गले लगाने और किस करने पर प्रतिबंध वाले इस्लामिक नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया। एक पुरुष को कम गंभीर अपराध के लिए कोड़े मारने की सजा सुनाई गई। उसका अपराध था कि उसने इस्लामिक प्रतिबंध (किसी गुप्त जगह पर दूसरे लिंग के व्यक्ति के साथ इस तरह वक्त बिताना जिससे व्याभिचार की संभावना हो) का उल्लंघन किया था।
अगली स्लाइड में पढ़े कितना कठोर है यह कानून।