अगर यहां शादी से पहले बनाए संबध, तो पड़ेगें कोड़े !

0
इंडोनेशिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में एक ऐसा कानून है, जो किसी के भी रोंगटे खड़े देगा। इंडोनेशिया के एक राज्य- आचे में शरिया कानून लागू है। और यहां ढेर सारे अपराधों के लिए कोड़े मारने की सज़ा का प्रावधान है। जहां जुआ खेलने, शराब का सेवन करने से लेकर गे-सेक्‍स पर भी लोगों को सरेआम कोड़े मारने की सजा सुनाई जाती है।

इसे भी पढ़िए :  इंडोनेशिया: सुषमा स्वराज के दखल के बाद टली भारतीय नागरिक के मौत की सज़ा

एएफपी के अनुसार, राज्‍य के इस्‍लामिक नियमों को तोड़ने पर सोमवार को एक नौजवान महिला को भीड़ के सामने कोड़े मारे गए। यह महिला 21-30 साल के बीच के उन सात पुरुषों और छह महिलाओं में से एक थी, जिनपर सोमवार को राजधानी बंदा आचे की एक मस्जिद में कोड़े बरसाए गए। यह सब हुआ और कोड़े मारने के लिए उकसाती भीड़ की शह पर। एक तरफ वह महिला कोड़ों के दर्द से कराह रही थी, दूसरी तरफ सजा देखने के लिए जमा हुए लोग कोड़े मारने वालों का उत्‍साह बढ़ा रहे थे। छह कपल्‍स को अविवाहित लोगों के एक-दूसरे को छूने, गले लगाने और किस करने पर प्रतिबंध वाले इस्‍लामिक नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया। एक पुरुष को कम गंभीर अपराध के लिए कोड़े मारने की सजा सुनाई गई। उसका अपराध था कि उसने इस्‍लामिक प्रतिबंध (किसी गुप्‍त जगह पर दूसरे लिंग के व्‍यक्ति के साथ इस तरह वक्‍त बिताना जिससे व्‍याभिचार की संभावना हो) का उल्‍लंघन किया था।

इसे भी पढ़िए :  नया कानून: बलात्कारियों को नपुंसक बनाकर उनमें डाले जाएंगे महिलाओं वाले हॉर्मोन

अगली स्लाइड में पढ़े कितना कठोर है यह कानून।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse