अमेरिका में मुस्लिमों पर बढ़ रहा अत्याचार, छात्रों ने उतारा मुस्लिम लड़की का हिजाब, बाल खोल दिए

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से मुस्लिमों के खिलाफ घृणा और अपराध की घटनाओं में तेजी देखने को मिल रही है। इसी क्रम में अब मिनेसोटा राज्य में एक मुस्लिम छात्रा का स्कूल में जबरन हिजाब उतारने और बाल पकड़कर घसीटने का मामला सामना आया। घटना मिनेसोटा स्थित कून रैपिड्स के नॉर्थडेल मिडिल स्कूल में बीते शुक्रवार को हुई।

आरोप है कि स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक लड़की ने पीड़ित का हिजाब जबरन उतार दिया और उसे बालों से घसीटा। अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस(सीएआइआर) ने इसे हमला करार देते हुए मामले पर चिंता जताई है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में हीरो बना भारतीय मूल का सिख, न्यूजर्सी ब्लास्ट के संदिग्ध को पकड़ने में की थी मदद

छात्रा के परिवार वालों ने काउंसिल को इस बारे में जानकारी दी। परिवार ने बताया कि छात्रा का एक सहपाठी पीछे से आया और उसने उसका हिजाब हटाकर जमीन पर फेंक दिया, इसके बाद दूसरे छात्रों के सामने उसके बाल नोचे लिए। काउंसिल ने आरोप लगाया है कि स्कूल ने मंगलवार तक घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

इसे भी पढ़िए :  35 बच्चों समेत 73 लोगों की हत्या, लेकिन मीडिया नहीं दिखा रहा खबर – देखें वीडियो

काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन की मिनेसोटा चैप्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जयलानी हुसैन ने बताया कि स्कूल अधिकारियों को ऐसे कदम उठाने चाहिए, जिससे यह सुनिश्चित हो जाए कि सभी छात्रों को पढ़ने का उचित माहौल मिले। एक छात्र पर पूर्वाग्रह से प्रेरित हमला होने पर कोई कदम उठाने में इतने दिन नहीं लेने चाहिए।

स्कूल डिस्ट्रिक्ट के प्रवक्ता जिम स्कैली ने घटना की पुष्टि की है। स्कैली ने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है। साथ ही ये भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि स्कूल और छात्रा के अभिभावकों के बीच संवाद की कड़ी कहां टूटी। स्कैली के मुताबिक स्कूल डिस्ट्रिक्ट के अधिकारियों ने इस संबंध में(सीएआइआर) से संपर्क साधा है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी सीनेट ने पाकिस्तान पर कसा शिकंजा

गौरतलब है कि आठ नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव के बाद से मिनेसोटा के कई स्कूलों में उत्पीड़न के मामले सामने आए हैं। पिछले सप्ताह एक हाई स्कूल की मुस्लिम शिक्षिका और एक महिला को धमकी भी दी गई थी।