प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की म्यांमार यात्रा का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी कल चीन से म्यांमार पहुंचे। आज वो म्यांमार की नेता आंग सान सू की से मिलेंगे। इस मुलाकात के दौरान रोहिंग्या शरणार्थियों का मुद्दे पर भी बातचीत होने के आसार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के म्यांमार दौरे को दो वजहों से बहुत अहम माना जा रहा है। पहली वजह ये है कि चीन की बढ़ती दादागीरी के बीच भारत के लिए अपने पड़ोसी म्यांमार को अपने खेमे में मजबूती से बनाए रखना जरूरी है।