नई दिल्ली। दक्षिण अमेरिकी देश चिली में रविवार (25 दिसबंर) को 7.7 तीव्रता की भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह अलर्ट भूकंप के केंद्र से करीब 1000 किलोमीटर के दायरे में जारी किया गया है।
अमेरिका के पुरातात्विक सर्वे के मुताबिक, इस भूकंप को करीब 225 किलोमीटर के इलाके में महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर गहराई पर था। गौरतलब है कि चिली भूकंप प्रभावित क्षेत्र में आता है। यहां साल में कई बार भूकंप आते रहते हैं।
पिछले दौरान कई बार आए भूकंपों में हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं। चिली में पिछले महीने भी 6.4 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप आया था। प्यूर्टो मॉन्ट चिली के दक्षिणी जिले लेक में है। यह राजधानी सेंटियागो से 655 मील दूर है।