शरीफ ने कही भारत को बिजली देने की बात, पाकिस्तानी मीडिया बोली-‘पहले हमें ही दे दो तब मोदी को देना’

0
बिजली
प्रतीकात्मक तस्वीर

पाकिस्तान के पंजाब में बिजली बड़ी समस्या है। इसलिए इस समस्या पर बोलते हुए पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ अक्सर दावे करते हैं कि दो साल में, एक साल में बिजली की समस्या को ना सिर्फ समाप्त कर दिया जाएगा। बल्कि इतनी बिजली उत्पादन किया जाएगा भारत में, पीएम मोदी को भी देने के लिए होगी। लेकिन शरीफ को इस बात का शायद एहसास नहीं था कि उनका ये बयान एक बड़ा मजाक का मुद्दा बन जाएगा। और इस मुद्दे पर खुद पाकिस्तान की मीडिया ने उनसे सवाल पूछने लगेगी।

इसे भी पढ़िए :  राम रहीम पर फैसले से पहले सेना के हवाले पंचकूला

हुआ भी कुछ ऐसा ही पाकिस्तान मीडिया कह रही है कि पहले बिजली हमें ही दे दो भारत को बाद में देना। शाहबाज शरीफ कहते थे कि नाम बदल दें, अगर बिजली नहीं आई, अब उनके इस बयान पर भी खूब जगहंसाई हो रही है। वहां कहा जा रहा है कि शाहबाज शरीफ का नया नाम क्या रखें।

इसे भी पढ़िए :  मदर टेरेसा को संत घोषित करने के कार्यक्रम में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी सुषमा

दरअसल पाकिस्तान में बिजली की स्थिति बेहद खराब है। पाकिस्तान मीडिया चैनल के अनुसार एक दिन में 18 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के राजभवन में लगी बाबा रामदेव की योग क्लास, CM योगी और राज्यपाल ने भी किया योगाभ्यास