नेशनल जियोग्राफिक की मशहूर ‘अफगान गर्ल’ धोखाधड़ी के आरोप में हुई गिरफ्तार

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

शरबत बीबी ‘अफगान गर्ल’ के नाम से तब मशहूर हुई थीं जब नेशनल जियोग्राफिक के फोटोग्राफर स्‍टीवी मैककरी ने उनकी तस्‍वीर 1984 में पेशावार के किनारे स्थित नसीर बाग रिफ्यूजी कैंप खींची थी, तब उसकी पहचान शरबत गुला के नाम से हुई थी। शरबत को दुनिया भर में उसकी तस्‍वीर की वजह से पहचान मिली। उसकी तस्‍वीर नेशनल जियोग्राफिक के जून 1985 अंक के कवर पर छपी थी, तब उसकी उम्र करीब 12 साल थी। अपनी पहली तस्‍वीर के इतने मशहूर होने के बाद से वह गुमनामी की जिंदगी बिता रही थी। 2002 में उसे फिर से नेशनल जियोग्राफिक ने ढूंढ़कर निकाला था।

इसे भी पढ़िए :  PoK को पाकिस्‍तान से आजाद कराने का अभियान छेड़े पीएम मोदी- बाबा रामदेव

यह तस्‍वीर लाल स्कार्फ़ पहने, हर आंखों वाली जवान शरबत गुला की है जो कैमरे की तरफ काफी गंभीरता से देख रही हैं। इसे लियोनार्डो दा विन्ची की पेंटिंग मोनालिसा से भी जोड़कार देखा गया है। इसे पहली दुनिया की तीसरी मोनालिसा भी कहा गया।

इसे भी पढ़िए :  ‘बातचीत के जरिए आपसी मतभेद दूर करें भारत-पाकिस्‍तान’
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse