नेशनल जियोग्राफिक की मशहूर ‘अफगान गर्ल’ धोखाधड़ी के आरोप में हुई गिरफ्तार

0
‘अफगान गर्ल’
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बचपन में अपनी डरावनी आंखों के जरिए तालिबान की दहशत को दुनिया के सामने लाने वाली महिला गिरफ्तार हो गई है। नेशनल जियोग्राफिक की मशहूर ‘अफगान गर्ल’ शरबत बीबी को पाकिस्‍तान में धोखााधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को पेशावर शहर से उसे फेडरल इनवेस्टिगेशन एजंसी ने उसके घर से पकड़ा। डॉन की खबर की अनुसार, शरबत बीबी पर कम्‍प्‍यूटराइज्‍ड नेशनल आइडेंडिटी कार्ड (CNIC) की धोखाधड़ी करने का आरोप है। बीबी ने पाकिस्‍तान और अफगान, दोनों नागरिकताएं ले रखी हैं, उसके दोनों आई-कार्ड बरामद कर लिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि दिए गए पते पर मौजूद रिश्‍तेदारों ने फॉर्म में उसके बेटे के तौर पर दर्ज दो व्‍यक्तियोंa को पहचानने से इनकार कर दिया। इस संबंध में NADRA के अधिकारी आलोचना झेल रहे हैं कि उन्‍होंने बिना कानूनी कागजातों के विदेशी नागरिकों को CNIC जारी कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  एक महीने में तीसरी बार LoC पहुंचे PAK सेना प्रमुख
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse