गाजियाबाद में कल देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ। एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। ये मुठभेड़ दिल्ली-गाज़ियाबाद सीमा पर साहिबाबाद थाने में पड़ने वाले कोयल एन्क्लेव में हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो अपराधियों को धर दबोचा है।
Ghaziabad: Criminal arrested after encounter with police in Sahibabad; one SHO injured in firing #UttarPradesh pic.twitter.com/GNEYaWKmRL
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2017
मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है और एक बदमाश पकड़ा गया है। तीसरा मौके से फरार हो गया। इस एनकाउंटर में दरोगा भी घायल हो गए है। ये बदमाश कुछ दिन पहले एक बच्चे का अपहरण करके ले गए थे, जिसकी फिरौती वसूलने आज ही इलाके में आए थे। तीनों बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे। घायल बदमाश और दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें, गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से कुछ दिन पहले एक बच्चे को अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद उसके परिवार से लगातार फिरौती मांगी जा रही थी। हालांकि पुलिस के दबाव में बदमाशों ने बच्चे को तो छोड़ दिया था, लेकिन वह लगातार परिवार से फिरौती की मांग कर रहे थे।