डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ हत्या के दो मामलों में सुनवाई शुरू, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई पेशी

0
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ हत्या के दो मामलों में सुनवाई शुरू, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई पेशी

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ हत्या के दो मामलों में आज यानी शनिवार को सुनवाई शुरू हो चुकी है। 50-वर्षीय गुरमीत फिलहाल रोहतक जेल में बंद है और इस मामले की सुनवाई के लिए वह सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से पंचकूला में अर्द्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस की टुकड़ियों को तैनात किया गया है। वह बलात्कार के दो मामलों में 20 वर्ष कैद की सजा भुगत रहा है। सीबीआई अदालत पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और पूर्व डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या के मामलों की सुनवाई कर रही है। हत्या के लिए उम्रकैद या मृत्युदंड का प्रावधान है।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब और हरियाणा में फैली हिंसा की आग अब दिल्ली पहुंची, डेरा समर्थकों का 7 जगहों पर तांडव, रीवा एक्सप्रेस के 2 डिब्बे आग के हवाले किए

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने बताया, ‘मामलों में सुनवाई से पहले हमने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है.’ उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पंचकूला में अर्द्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस की टुकड़ी को तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बीफ को लेकर तीन भाईयों पर चाकुओं से किया हमला, एक की मौत

Click here to read more>>
Source: ndtv india