करप्शन और कश्मीर को लेकर अपने घर में ही घिरे नवाज, पढ़िए किसने क्या कहा

0
4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

नवाज शरीफ

JuD के प्रवक्ता आशिफ खुर्शिद ने DPC की रैली के कार्यक्रम की पुष्टि की है। एक स्थानीय अखबार में छपी खबर के मुताबिक खुर्शिद ने कहा, ‘रैली से एक हफ्ते पहले हम इस्लामाबाद जिला प्रशासन से रैली आयोजित करने की आधिकारिक अनुमति लेंगे।’ उसने यह भी कहा कि DPC को रैली रद्द होने या फिर स्थगित किए जाने के बारे में सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है।

इसे भी पढ़िए :  बैक सीट पर कर रहे थे सेक्स, झील में डूबी कार

DPC का दावा है कि वह बाहरी खतरों से अपने मुल्क की हिफाजत करने के लिए काम कर रहा है। DPC का सदस्य और अहले सुन्नत वल जमात (ASWJ) का प्रमुख मौलाना अहमद लुधियानवी ने मीडिया से कहा कि वे लोग हमेशा ‘पाकिस्तान की संप्रभुता कायम रखने’ में लगे रहेंगे। रैली का बचाव करते हुए उसने कहा, ‘देश की संप्रभुता की हिफाजत करना अपराध नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  जासूसी मामला: अपने 6 अधिकारियों को पाकिस्तान ने वापस बुलाया

 

4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse