भारत, चीन दोनों के साथ मित्रवत संबंध चाहता है नेपाल: विदेश मंत्री

0

 

दिल्ली

 नेपाल के नव-निर्वाचित विदेश मंत्री ने आज कहा कि नेपाल अपने पड़ोसी देशों भारत और चीन के साथ विश्वास और परस्पर समझ के साथ मित्रवत संबंध स्थापित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा।

इसे भी पढ़िए :  नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड पहुंचे पतंजलि, कहा अब नेपाल में भी शुरू करेंगे पतंंजलि के प्रोडेक्ट्स

आज से विदेश मंत्री का पदभार संभालने वाले प्रकाश शरण महत ने कहा कि मित्रवत देशों के साथ द्विपक्षीय संबंध और मजबूत तथा संतुलित होंगे।

हिमालयन टाइम्स ने महत के हवाले से कहा, ‘‘भारत और चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हम हमेशा गंभीर चर्चा करते हैं। दोनों देशों का नेपाल के साथ मित्रवत संबंध है और हमें संबंधों को मजबूत तथा संतुलित बनाने की जरूरत है ताकि नेपाल को उससे लाभ हो।’’ उन्होंने कहा कि नेपाल विश्वास और परस्पर समझ के आधार पर पड़ोसी देशों के साथ मित्रवत संबंध स्थापित करेगा।

इसे भी पढ़िए :  पाक जेलों में बंद बीमार पतियों से मिलने के लिए पत्नियों ने मांगा वीजा