अमेरिका में 9 सितंबर 2011 को हुए हमले की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आयी हैं जो अब तक अनदेखी थी। पेंटागन पर हुए इस आतंकी हमले की ये तस्वीरें अमेरिका की खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरों ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) ने जारी की हैं। एजेंसी द्वारा जारी की गई 27 तस्वीरों में ढह चुकी दीवारों, आग की लपटों और अमेरिकी रक्षा विभाग की इमारत के अंदर के धवस्त मंज़र देखे जा सकते हैं।
पेंटागन अमेरिकी रक्षा विभाग का हेडक्वार्टर है और इन तस्वीरों में हमले के बाद की सूरत साफ नजर आ रही है। टूटी हुई दिवारें, आग की लपटें और अंदर का नजारा एकदम किसी भूतिया महल जैसा दिख रहा है। अल कायदा के आतंकियों की एक टीम ने चार पैसेंजर जेट को हाइजैक किया था और पहला जेट पेंटागन से टकराया था। इन जेट्स को आतंकियों ने अपने हथियार के तौर पर प्रयोग किया था। जब पेंटागन पर हमला हुआ तो ठीक उसी समय दो जेट न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की ओर बढ़ रहे थे। वहीं चौथा जेट पेंसिलवेनिया के खेतों में गिरा दिया गया था क्योंकि यात्रियों को आतंकी साजिश का पता लग गया था और उन्होंने विरोध शुरू कर दिया था। पेंटागन हमले में मारे गए करीब 200 अमेरिकी एयरलाइन की फ्लाइट 7 जिसने ड्यूल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था उसे पेंटागन की पश्चिमी दिवार से टकराया गया था।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर