नॉर्थ कोरिया ने अमेरिकी नागरिक को किया गिरफ़्तार, दी कड़ी धमकी

0
नॉर्थ कोरिया

नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. खबरों के मुताबिक शनिवार को प्योंगयोंग एयरपोर्ट से अमेरिकी नागरिक किम सांग डुक को गिरफ्तार कर लिया गया. किम प्योंगयोंग यूनिवर्सिटी में साइंस और टेक्नोलॉजी के प्रोफ़ेसर हैं. इससे पहले भी पिछले कुछ दिनों में दो और अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार करने की खबरें आ चुकी हैं. इससे पहले अमेरिका को खुली चेतावनी देते हुए नॉर्थ कोरिया ने कहा था कि अगर अमेरिकी युद्धपोत उसकी समुद्री सीमा में घुसा तो उसे डुबो दिया जाएगा. बता दें कि अमेरिका और जापान संयुक्त युद्धाभ्यास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़िए :  मोदी हमारे लोगों के दर्द को समझते हैं: बलूच नेता

साउथ कोरिया की योनहप न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक प्योंगयोंग में पढ़ा रहे अमेरिकी प्रोफ़ेसर किम को किस शक में गिरफ्तार किया गया है इस बारे में फिलहाल नॉर्थ कोरिया सरकार की तरफ से किसी तरह की सूचना जारी नहीं की गई है.नॉर्थ कोरियन अख़बारों में छपी ख़बरों में कहा गया है कि किम एयरपोर्ट से भागने की फिराक में थे हालांकि वो ऐसा क्यों कर रहे थे इस बारे में नॉर्थ कोरिया की मीडिया ने भी जानकारी नहीं दी है.

इसे भी पढ़िए :  सुरक्षा परिषद की स्थायी और अस्थायी श्रेणियों में विस्तार किया जाए: भारत-वियतनाम

अमेरिका के खिलाफ नॉर्थ कोरिया के आक्रामक तेवर अभी भी बरकरार हैं. इस बार नॉर्थ कोरिया ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस कार्ल विन्सन उसकी समुद्री सीमा में घुसा तो उसे हमला करके डुबो दिया जाएगा. नॉर्थ कोरिया के अखबार रोडोंग सिनमन ने लिखा है- ‘हमारी क्रांतिकारी सेना परमाणु ऊर्जा से चलने वाले अमेरिकी युद्धपोत को एक ही हमले में नेस्तनाबूद करने के लिए तैयार है. ये हमारी सेना के लिए अपनी ताकत दिखाने का बेहतरीन मौका होगा.’

इसे भी पढ़िए :  भारत के डर से पाकिस्तान ने सीमा पर तैनात किए तोपें और एंटी एयरक्राफ्ट गन