फिर विवाद में कपिल शर्मा, अब लगा ‘जोक’ चोरी का आरोप

0
कपिल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सोनी टीवी पर आने वाले कपिल शर्मा के शो ने भले ही 100 एपिसोड पूरे कर लिए हों लेकिन इस 100 वें एपिसोड में भी विवाद ने सर उठा लिया है. लंबे समय से अपने दोस्त और साथी कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े को लेकर विवादों में रहे कपिल शर्मा के शो पर अब एक स्टैंड अप कॉमिक ने जोक चोरी करने का आरोप लगाया है.

कपिल के 100 वें एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कुछ सदस्य कपिल के मेहमान के तौर पर आए थे. शो के दौरान मंच पर आए कपिल के साथी कॉमेडियन कीकू शारदा ने एक चुटकुला सुनाया जिसमें उन्होंने कहा कि जितने भी फ़ॉस्ट बॉलर्स होते हैं, उनका एक बड़ा भाई होता है, और वो इसलिए फ़ास्ट होते हैं क्योंकि बड़े भाई से बैटिंग लेने के लिए उसे आउट करना मुश्किल होता है.

इसे भी पढ़िए :  शाहरुख ने अनुष्‍का की 'पतली कमरिया' को देख बोले 'लपालप लॉलीपॉप लागेलू...'

अबिजित गांगुली एक जाने माने स्टैंड अप कॉमिक हैं और उनका दावा है कि 9 अप्रैल को यूट्यूब पर अपने एक शो का वीडियो उन्होनें डाला, जिसमें ये चुटकुला (3:01 मिनट पर) उन्होनें सुनाया था और फिर कल बीते रविवार टीवी पर दिखाए गए कपिल के 100वें एपिसोड में ये उठा लिया गया. अबिजित ने कहा,”मुझे इस बारे में एक दोस्त से पता चला जिसने मुझे फ़ोन किया और कहा कि बिल्कुल मेरे जैसा जोक कपिल के शो पर हुआ है.”
अबिजित इस घटना से बेहद आहत हैं और कहते हैं,”हम छोटे कॉमेडियन हैं और रात दिन सोच कर इस तरह के चुटकुले या जोक्स लोगों के लिए बनाते हैं, अब कोई मेरा जोक उठा ले और करोड़ों लोगों को टीवी पर दिखा दे तो मेरे लिए ये मेरी रोज़ी रोटी का सवाल बन जाता है”

इसे भी पढ़िए :  'लिपस्टिक अंडर माई बुर्क़ा' फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बताया अश्लील, प्रकाश झा बोले-आपकी सोच ऐसी है!

अबिजित ने इस बारे में कपिल की टीम और सोनी को भी लिखा है लेकिन उनकी ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.हालांकि सोशल मीडिया पर कई स्टैंड अप कॉमिक आर्टिस्ट अबिजित का साथ दे रहे हैं और इस तरह की घटनाओं के कई उदाहरण दे रहे हैं.

इसे भी पढ़िए :  टास्क जीतने के लिए इस महिला ने सरेआम कर दी टॉयलेट

अगले पेज पर देखिए अबिजित का वीडियो .

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse