बिग बॉस में आज फिनाले की रात है। शो में अभी तक चार फाइनलिस्ट दिख रहे हैं। पर सूत्रों के मुताबिक आज रात को शो में केवल टॉप 3 ही बचेंगे।
शो में मनु पंजाबी एक बड़ी रकम लेकर निकलते हुए दिखाई देंगे। दरअसल आज बिग बॉस सभी 4 फाइनलिस्ट को 10 लाख की रकम लेकर शो छोड़ने की पेशकश करेंगे, जिसे मनु स्वीकार कर लेंगे।
इसके बाद टॉप 3 में मनवीर, लोपा और बानी बचेंगे। जिसमें से कोई एक बिग बॉस की ट्रॉफी जीतेगा।
गौरतलब है कि पिछले साल इस तरह से प्रीतम ने शो को छोड़ दिया था।