नई दिल्ली। ‘कलर्स’ चैनल पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय रीएलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ के रंगारंग ग्रांड फिनाले में मनवीर गुर्जर विजेता बन गए हैं। इस शो के होस्ट बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने रविवार(29 जनवरी) देर रात मनवीर को इस खिताब का विजेता घोषित किया।
हालांकि, मनवीर से पहले बानी को इस सीजन के विजेता होने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अंतिम समय पर मनवीर को अपने प्रशंसकों द्वारा की गई भारी समर्थन(वोटिंग) का फायदा मिला और उन्हें इस बार के बिग बॉस का ताज हासिल हो गया।
वीजे बानी को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा, जबकि लोपामुद्रा राउत तीसरे स्थान पर रहीं। इससे पहले चौथे नंबर पर रहे मनु पंजाबी 10 लाख रुपए लेकर शो से बाहर हो गए। इस शो के इतिहास में पहली बार आम लोगों में से बिग बॉस का विजेता चुना गया है।
मनवीर दिल्ली से सटे नोएडा के रहने वाले हैं। बिग बॉस का फाइनल जीतते ही मनवीर के गांव अगाहपुर में रविवार रात लोग खुशी से झूम उठे। लोगों ने पटाखे जलाकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मनवीर की जीत का जश्न मनाया। बिग बॉस का ग्रैंड फिनॉले देखने के लिए मनवीर के गांव में लोगों ने खास तैयारी की थी।