स्मार्टफोन के बाद अब फटने लगी सैमसंग की वॉशिंग मशीने

0
सैमसंग

कोरिया की कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की मुश्किलें बढ़ती नजर नहीं आ रही हैं। पहले स्मार्टफोनगैलक्सी नोट 7 की बैटरी में दिक्कतों व फोन के फटने की खबरें आई और फोन के बाद अब वॉशिंग मशीनों के फटने की खबरें सामने आई हैं।

जिसे देखते हुए अमेरिकी कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन (CPSC) ने एक स्टेटमेंट जारी कर सैमसंग के वॉशिंग मशीन ग्राहकों को अगाह कर कहा है, ‘मार्च 2011 और अप्रैल 2016 के बीच बनी टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन के कस्टमर्स को इसे यूज करते समय ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. हम सैमसंग के साथ मिलकर इसके हल ढूंढ रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  शाओमी के स्मार्टफोन का यह ऐप कर रहा हैकर्स की मदद

जिसके बाद सैमसंग ने भी स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि वह अपनी कुछ मशीनों में सेफ्टी से जुड़ी दिक्कतों को लेकर अमेरिका की निगरानी संस्था से बातचीत कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  3 कैमरे वाला स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी जे7 प्लस’ मार्केट में सैमसंग ने किया लॉन्च

सैमसंग ने कहा, ‘जिन यूनिट्स में यह दिक्कत आ रही है, उनमें बेडिंग या अन्य भारी चीजें धोते वक्त असामान्य ढंग से वाइब्रेशन होने की वजह से चोट लग सकती है या अन्य नुकसान हो सकते हैं। जिन मॉडल्स में यह समस्या आ रही है, उनमें इस तरह की चीजें धोते वक्त कम स्पीड वाला डेलिकेट साइकल चुनना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  भ्रष्टाचार के मामले में सैमसंग के उत्तराधिकारी को 5 साल की सजा