Use your ← → (arrow) keys to browse
हाल में कराची की सड़कों पर राहिल के पक्ष में पोस्टर देखे गए। मूव इन पाकिस्तान नाम के किसी संगठन ने इन पोस्टरों में कहा कि राहिल रिटायरमेंट की बात भूल जाएं। पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं में काबू पाने के लिए एक वर्ग मीडिया में उऩकी सराहना करने में जुट गया था। सत्ताधारी दल के नेता भी उनके नाम की पैरवी में जुटे थे, जिससे उनके एक्सटेंशन की अटकलें और तेज हो रही थीं।
लेकिन भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक ने यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तानी सेना सो रही थी। इस अटैक में पाकिस्तान की नाकामी से राहिल शरीफ का पत्ता साफ होना तय हो गया है। अंतरराष्ट्रीय संबंधों के जानकार सुखदेव मुनि का कहना है कि मोदी ने नवाज को दोस्ती का तोहफा दिया है। अब नवाज शरीफ, राहिल को पाकिस्तान के आर्मी चीफ के तौर पर एक्सटेंशन नहीं देने जा रहे हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse