2- ‘बुरहान वानी कश्मीर की आजादी का पैरोकार’ नवाज शरीफ को अपने देश की आवाम से ज्यादा चिंता बुरहान वानी की लगती है। अपने देश की संसद में भी उन्होंने बुरहान वानी को कश्मीर की आजादी का पैरोकार बताया, जबकि जुलाई में एनकाउंटर में मारा गया बुरहान वानी हिजबुल मुजाहिदी का कमांडर था। अब एक आतंकी संगठन का आतंकी किसी कश्मीर की आजादी का पैरोकार कैसे हो सकता है?
3- उड़ी हमले में जोड़ा साजिश का ऐंगल
नवाज शरीफ ने अपने संबोधन में उड़ी हमले का भी जिक्र किया। नवाज ने कहा कि भारत के उड़ी पर हमला तब हुआ जब वह बिल्कुल संयुक्त राष्ट्र के लिए निकलने वाले थे। उन्होंने कहा कि भारत ने बिना सबूत के पाकिस्तान पर हमले का आरोप लगा दिया। नवाज फिर यहां झूठ बोल गए। उड़ी हमले में शामिल मारे गए चारों आतंकियों के पास से मिले सामान पर पाकिस्तान की मार्किंग थी। यह भी साबित हुआ कि हमला जैश-ए-मोहम्मद ने कराया था।
अगली पेज पर देखें वीडियो