4- ‘भारत की वजह से क्षेत्र में शांति नहीं’
नवाज ने हालिया अशांति के लिए भी भारत को जिम्मेदार ठहरा दिया। नवाज ने कहा कि भारत ने बातचीत की कोशिश को नकार दिया। यह कहते हुए शरीफ भूल गए कि पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के आतंकी कैंप कश्मीर सहित पूरे भारत में दहशतगर्दी फैला हुए हैं। इसके बावजूद भारत सरकार ने बड़प्पन दिखाते हुए कूटनीतिक संबंधों को खत्म नहीं किया है और ट्रैक टु डिप्लोमेसी की मदद से संबंधों को सुधारने की कोशिश जारी है।
5- ‘अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में मिल रहा समर्थन’
नवाज शरीफ ने कहा कि वह पूरी दुनिया के मुल्कों के सामने कश्मीर की समस्या और भारत के कथित अत्याचार की बात उठा रहे हैं। उनके मुताबिक पूरी दुनिया उनका समर्थन कर रही है। नवाज यहां भी अपने देश की जनता से झूठ बोलते पकड़े गए। हाल ही में भारत में रूस के राजदूत ने कहा कि रूस ऐसा पहला देश है जिसने कहा था कि उड़ी आतंकी पाकिस्तान से आए थे। अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र भी पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की नसीहत दे चुके हैं।