पिछले साल अप्रैल में हुए पनामा पेपर लीक्स में विदेशों में काला धन रखने वालों की सूची सार्वजनिक हुई थी। इन पेपर्स में नवाज शरीफ और उनके करीबियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। लीक हुए दस्तावेजों में बताया गया है कि नवाज की उत्तराधिकारी मरियम नवाज सहित उनके बच्चों ने विदेशों में लाखों डॉलर की संपत्ति बनाई है। सुप्रीम कोर्ट ने मरियम के वित्तीय स्रोत पर सवाल उठाया है।
नवाज शरीफ ने भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज किया है। उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) प्रतिकूल फैसला आने की स्थिति में समयपूर्व चुनाव के विकल्प पर विचार कर रही है। पार्टी नेताओं ने बुधवार को बैठक कर रणनीति पर चर्चा की। PML-N के एक नेता ने बुधवार को बताया, ‘अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नवाज शरीफ को प्रभावित करता है तो समयपूर्व चुनाव हो सकता है। पार्टी नेता इस विकल्प पर चर्चा कर रहे हैं।’ बता दें कि विपक्षी नेता इमरान खान के सड़क पर उतरने की धमकी के बाद सुप्रीम कोर्ट नवाज शरीफ के परिजनों के विदेशों में संपत्ति की जांच के लिए राजी हुआ था।