पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होली मनाकर बुरे फंसे नवाज,जारी हुआ फतवा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान में हावी कट्टरपंथ के मद्देनजर नवाज के इस बयान की काफी सराहना भी हुई थी। नवाज के इस भाषण को देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति बेहतर करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस मौके पर नवाज ने कहा, ‘खुदा किसी शासक से यह नहीं पूछेगा कि उसने एक खास धर्म और तबके के लोगों के लिए क्या किया। खुदा मेरे जैसे इंसानों से पूछेगा कि हमने उसके बनाए इंसानों के लिए क्या किया।’

इसे भी पढ़िए :  भारतीय मूल की शिक्षिका द्वारा बनाए गए ट्रंप की हत्या की कल्पना वाले वीडियो पर बवाल, देखें वीडियो

नवाज के इसी भाषण को इस्लाम की अवमानना बताते हुए जलाली ने PM द्वारा सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे जाने की मांग की है। जलाली ने आरोप लगाया कि नवाज ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनते समय जो शपथ ली थी, उस प्रतिज्ञा का भी उन्होंने उल्लंघन किया है। नवाज पहले ऐसे पाकिस्तानी राजनेता नहीं हैं, जिनके खिलाफ कुफ्र फतवा जारी हुआ हो। इससे पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान पर भी ईशनिंदा का आरोप लगा था। इमरान को बाद में अपने शब्द वापस लेने पड़े थे। लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सार्वजनिक माफी भी मांगी थी।

इसे भी पढ़िए :  संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने फिर अलापा 'भारत के दखल' का आरोप, दिये दस्तावेज

बता दें कि ईशनिंदा के मुद्दे पर पाकिस्तान में हमेशा से विवाद रहा है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसी समुदाय के प्रति नफरत की भावना से भरी बातों को केवल इस आधार पर स्वीकार नहीं किया जा सकता कि वह धार्मिक संदर्भ में कही गई है। कुफ्र का मतलब ‘इस्लाम की शिक्षाओं और इसमें बताए गए सच’ को नकारना या फिर इसे मानने से इनकार करना होता है। ईशनिंदा के आरोपी पर कुफ्र का आरोप लगता है।

इसे भी पढ़िए :  चीनी अखबार ने फिर दी भारत को जंग की धमकी
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse