लखनऊ : मंगलवार को लोकसभा में यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने जब कहा था कि यूपी में बहुत कुछ बंद होने वाला है, तो शायद किसी को अंदाजा नहीं रहा होगा कि इसकी शुरुआत सरकार दफ्तरों में पान, गुटखा और तंबाकू पर बैन लगाने से होगी। योगी ने बुधवार को सरकारी दफ्तरों में पान, गुटखा और तंबाकू खाने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। यूपी सचिवालय पहुंचे सीएम ने कहा कि कोई अधिकारी और कर्मचारी सरकारी भवन में गुटखा, पान मसाला और तंबाकू का सेवन न करे। साथ ही योगी ने सरकारी भवनों में प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने को भी कहा है। अधिकारियों ने सीएम के निर्देश को लागू करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
यूपी सचिवालय में निरीक्षण करने पहुंचे सीएम आदित्यनाथ दीवारों पर पान, गुटखे की पीक देखकर काफी नाराज हुए। निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों से कहा, ‘कार्य संस्कृति बदलिये। मैं नियमित निरीक्षण करता रहूंगा। पान और गुटखे की पीक यहां फिर नहीं दिखनी चाहिए।’ योगी सचिवालय की सभी मंजिलों पर गए और साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा योगी ने अधिकारियों को सभी फाइलें पढ़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, ‘सभी अनुसचिव फाइल पढ़ लें। एक सप्ताह में जो जरुरी है उसका निस्तारण कर दें, जो गैरजरूरी हैं उन्हें अलग रख लें। साथ ही फाइलों का मूवमेंट ऑनलाइन होना चाहिए।’
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मौजूद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी बताया, ‘सीएम योगी ने एनेक्स का दौरा किया और सभी अधिकारियों को सरकारी भवन को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। योगी ने अधिकारियों से कहा कि सरकारी भवन या दफ्तर में कोई पान मसाला नहीं खाएगा। उन्होंने सरकारी भवन में प्लास्टिक का प्रयोग न करने का निर्देश भी दिया।’
CM inspected the Annexe & directed officials to maintain cleanliness of both the Annexe & state so that change is visible-UP Dy CM KP Maurya pic.twitter.com/zBYquJET4Q
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2017
अगले पेज पर पढ़िए – अधिकारी पहनेंगे फॉर्मल कपड़े
सीएम की सख्ती को देखते हुए तमाम जिलों के अधिकारियों ने इस निर्देश को तत्काल प्रभाव से लागू करना शुरू कर दिया है। बरेली के डीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि जो भी सरकारी कर्मचारी-अधिकारी दफ्तर में पान, गुटखा और तंबाकू खाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी अधिकारियों को फॉर्मल कपड़े पहनने को कहा गया है ताकि दफ्तर में अनुशासन बना रहे और काम करने का एक प्रभावी माहौल तैयार हो।
बता दें कि सीएम आदित्यनाथ योगी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा था कि यूपी में बहुत कुछ बदलने वाला है। इससे पहले योगी सरकार ने राज्य के हर थाने, चौकी और पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया है।