उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद से कुछ लोगों को काफी परेशानीयों का सामना कर पड़ रहा है ऐसा हम नहीं कह रहे। दरअसल प्रदेश के जिले हाथरस में कुछ अज्ञात लोगों ने एक मीट की दुकान में आग लगा दी। आग से खाक हुई दुकान को देख मालिक शकील काफी गुस्से में आ गए। और उन्होने इस सब के लिए अप्रत्यक्ष रूप से नई सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया।
हाथरस के कोतवाली सदर इलाके के काशीराम कालोनी के पास देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने मीट की 3 दुकानों मे आग लगा दी। दुकान मालिकों को सुबह जब इस मामले की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
दुकान के मालिक शकील ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- “जब से ये सरकार बनी है तब से हमारा नुकसान हो रहा है। ये दुकान ही हमारी रोजी रोटी थी। तीनों दुकानों को जला दिया अब हम कहा जाएं। अब हम कोई काम भी नहीं कर पाएंगे क्योकि हम मीट की दुकान के आलावा कुछ और नहीं कर सकते।”
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर