कमल हसन ने की महाभारत पर टिप्पणी, हिंदू संगठन ने दायर की याचिका, पढ़िए क्या है मामला

0
कमल हसन
फोटो साभार

साउथ के सुपरस्टार कमल हसन विवाद में फंस गए हैं। महाभारत पर टिप्पणी करने पर तमिलनाडू के एक हिन्दू संगठन ने उनके खिलाफ अदालत में याचिका दायर कर दी है । तिरुनेवल्वेली जिला अदालत में हिंदू मक्काल काची (एचएमके) नामक संगठन द्वारा लगाई गई याचिका में कमल हसन पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में इस संगठन ने कमल हसन के खिलाफ चेन्नई के पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में शिकायत भी दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़िए :  शशिकला को सौंपी गई AIADMK की कमान, बनाई गईं पार्टी महासचिव

स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू में कमल हसन ने महाभारत पर टिप्पणी करते हुए कहा था, “देश में अब भी एक ऐसा धार्मिक ग्रंथ पढ़ा जाता है जिसमें एक महिला को दाव पर लगा दिया गया था।” द्रौपदी की तरफ इशारा करते हुए कही गई कमल हसन की इस बात का स्थानीय हिंदू संगठनों ने विरोध किया है।

इसे भी पढ़िए :  सलाखों में शशिकला: बनीं कैदी नंबर 9434, जेल में बनाएंगी मोमबत्ती, रोज मिलेगी 50 रुपये दिहाड़ी

वैसे यह पहली बार नहीं है जब कमल हासन का नाम किसी विवाद से जुड़ा है, इससे पहले जल्लीकट्टू मामले और तमिलनाडू में नई सरकार के गठन के दौरान अपने ट्वीट्स की वजह से वह चर्चा में आए थे। हे राम, सदमा, चाची 420 जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म विश्वरूपम के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं, यह फिल्म हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली है। उनकी बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन भी फिल्मों में सक्रिय हैं।

इसे भी पढ़िए :  देखिए कैसे सानिया और शोएब के फोटो का ट्विटर पर उड़ा मजाक